ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव सीनेट को सोमवार को भेजने की प्रतिनिधि सभा की योजना

Friday, Jan 22, 2021 - 10:19 PM (IST)

वाशिंगटनः डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव संसद के उच्च सदन सीनेट को सोमवार को भेजने की अमेरिकी प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की योजना है। इसके साथ ही, पूर्व राष्ट्रपति पर यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) हिंसा के लिए विद्रोह भड़काने के आरोप पर सुनवाई शुरू हो जाएगी। सीनेट में बहुमत के नेता चक स्कमर ने इस कार्यक्रम की शुक्रवार को घोषणा की। स्कमर ने कहा, ‘‘ इसकी (महाभियोग की) सुनवाई होगी।'' 

गौरतलब है कि ट्रंप अमेरिका के इतिहास में महाभियोग का दो बार सामना करने वाले दूसरे राष्ट्रपति हैं। साथ ही, वह व्हाइट हाउस से विदा होने के बाद ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं, जिन्हें महाभियोग की कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है। 

Pardeep

Advertising