ऑस्ट्रेलिया में गर्म और शुष्क मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें, लोगों का जीना हुआ मुहाल

Thursday, Nov 28, 2019 - 12:44 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में बेहद गर्म और शुष्क मौसम ने लोगों के जीवन को मुश्किल बना रखा है और इस बीच मौसम विभाग की ओर से इस स्थिति के लगातार बने रहने के पूर्वानुमान ने परेशानियों को और बढ़ा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े हिस्से में गर्म और शुष्क मौसम के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। खराब मौसम की वजह से किसान और उनके मवेशी बुरी तरह प्रभावित हैं और कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत हो गई है। ब्यूरो ऑफ मेटेरोलॉजी के मौसम पूर्वानुमान प्रमुख डॉ एंड्रयू वाटकिंस के अनुसार वर्तमान स्थिति के लिए पॉजीटिव इंडियन ओसियन डिपोल (आईओडी) जिम्मेदार है।

 

उन्होंने कहा कि पॉजीटिव आईओडी के कारण हमारे देश के अधिकतर हिस्सों बारिश बहुत कम होती है और तापनाम सामान्य से बहुत अधिक हो जाता है। पॉजीटिव आईओडी की वजह से गर्मियों के मौसम में होने वाली उष्णकटिबंधीय बारिश के लिए जिम्मेदार उत्तरी मानसून के भी देर से आने की आशंका है।एंड्रयू वाटकिंस ने सर्तक रहने की सलाह दी है क्योकि आने वाले महीनों में मौसम और खराब हो सकता है।

Seema Sharma

Advertising