19 माह की बच्ची ने बचाई 3 बच्चों की जिंदगी, मिला गार्ड ऑफ ऑनर

Thursday, Jan 24, 2019 - 12:45 PM (IST)

लॉसएंजलिसः सोशल मीडिया पर एक 19 माह की बच्ची की कहानी खूब वायरल हो रही है।  मेक्सिको के मॉनटेरेरी शहर की बच्ची अलांद्रा टॉरस एरिस इन दिनों लाइमलाइट में है। इस बच्ची ने मरते हुए भी 3 बच्चों की जान बचा ली। महज 1 साल 7 महीने की इस बच्ची का ब्रेन डेड हो गया था। पैरेंट्स ने बच्ची की किडनी और लिवर डोनेट करने की ठानी।

अलांद्रा की मां जेनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा। उन्होंने अपनी बेटी को गुडबाय बोला, उन्हें मालूम था कि सर्जरी के बाद उनकी बेटी मर जाएगी। जेनी ने लिखा उसने शायद कुछ दिनों पहले ही हमें छोड़ दिया था। मैंने उससे बात की और एक आख‍िरी किस भी किया। उसने बॉडी पार्ट्स को डोनेट कर तीन बच्चों की जान बचाई है।

अलांद्रा के पिता ने कहा अस्पताल में सब शांत थे, सबने इस नेक काम की तारीफ करते हुए हाथ मिलाया। पैरेंट्स ने कहा गुड बाय। बच्ची को अस्पताल की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बच्ची की इस इमोशनल स्टोरी को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। 

Tanuja

Advertising