तस्वीरों में देखें लोहे के पिंजरों में रहते हैं यहां के लोग

Monday, Mar 07, 2016 - 06:21 PM (IST)

विक्टोरिया:हांगकांग का नाम सुनते ही आपके मन में सुंदर-सुंदर इमारतों का विचार आने लगता है लेकिन हांगकांग में ही कई हिस्से एेसे है जिसमें लोगों के लाइफस्टाइल के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे । 

जानकारी के मुताबिक ,हांगकांग में एक हिस्सा ऐसा है जहां लोगों को पिंजरों में रहना पड़ता है । घर न होने के कारण करीब 100-100 लोग मजबूरी में पिंजरों के अंदर एक-एक अपार्टमेंट में रहने को मजबूर है । खंडहर हो चुके मकानों में इन पिंजरों को लोगों के रहने के लिए रख दिया जाता है । यहां इन पिंजरों में रहने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं । इतना ही नहीं पिंजरों का साइज भी इन लोगों के अनुसार नहीं होता ब्लकि कुछ पिंजरे बहुत छोटे तो कुछ बड़े आकार के होते हैं ।

हालांकि,इन गरीबों को लोहे से बने ये पिंजरे भी आसानी से नहीं मिलते हैं ।  इसके लिए भी उन्हें इनकी कीमत चुकानी पड़ती है और वो भी 11 हजार रुपए ।

Advertising