चीनी सैन्यकर्मियों ने हांगकांग सीमा के पास निकाली परेड

Thursday, Aug 15, 2019 - 04:34 PM (IST)

शेनजेन: चीन के हजारों सैन्यकर्मियों ने हांगकांग की सीमा के पास एक शहर के खेल स्टेडियम में लाल झंडा फहराते हुए बृहस्पतिवार को परेड निकाली। शेनजेन के स्टेडियम के भीतर बख्तरबंद वाहन भी नजर आए। यह कार्यक्रम ऐसे समय में आयोजित किया गया है जब इस बात को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं कि हांगकांग में जारी 10 हफ्ते के तनाव को खत्म करने में चीन हस्तक्षेप कर सकता है।

सरकारी मीडिया ने इस हफ्ते खबर दी थी कि पीपुल्स आर्म्ड पुलिस (पीएपी) से जुड़े लोग शेनजेन में जमा हो रहे हैं। पीएपी केंद्रीय सैन्य आयोग के कमान के तहत आती है। दो सबसे शक्तिशाली मीडिया संगठन, ‘पीपुल्स डेली' और ‘ग्लोबल टाइम्स' ने शेनजेन में पीएपी के जवानों के एकत्र होने के संबंध में सोमवार को वीडियो जारी किए थे।

ग्लोबल टाइम्स के मुख्य संपादक हू शीजीन ने कहा कि शेनजेन में सेना की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि चीन हांगकांग में हस्तक्षेप की तैयारी में है। चीनी अधिकारियों ने इस हफ्ते दो मौकों पर हांगकांग में जारी हिंसक प्रदर्शनों को आतंकवाद से जुड़ा हुआ करार दिया। वे प्रदर्शनकारियों को लगातार दंगाई कहते आ रहे हैं।

prachi upadhyay

Advertising