हांगकांग प्रदर्शन : नेता बातचीत को तैयार, लेकिन मांगे स्वीकार नहीं

Tuesday, Aug 27, 2019 - 01:19 PM (IST)

हांगकांगः हांगकांग की नेता कैरी लाम ने कहा कि उन्होंने युवकों के एक समूह से मुलाकात की है। बहरहाल, उन्होंने प्रदर्शनकारियों की किसी भी मांग को पूरा करने का कोई संकेत नहीं दिया। इन युवकों में से कुछ राजनीतिक प्रदर्शनों में शामिल हुए थे। हांगकांग में बीजिंग समर्थित सरकार द्वारा प्रत्यर्पण विधेयक को पारित कराने के प्रयास के विरोध में दो महीने से भी अधिक समय से प्रदर्शन जारी हैं।

 

विधेयक के विरोधी इसे हांगकांग की स्वायत्तता में एक बड़ी सेंध मान रहे हैं। कैरी लाम ने सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों को नजरअंदाज किए जाने के आरोप को खारिज किया और कहा, ‘‘ सवाल प्रतिक्रिया देने का नहीं है। सवाल वे मांगे स्वीकार ना करने का है।'' उन्होंने अपने इस्तीफे की बात भी खारिज कर दी। उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि एक जिम्मेदार मुख्य कार्यकारी को ‘‘ हांगकांग में कानून एवं व्यवस्था बहाल करने के लिए पूरी कोशिश करनी चाहिए।''

Tanuja

Advertising