हांगकांग में मीडिया टॉयकून जिमी लाई को ‘तियानमेन जुलूस’ के लिए ठहराया गया दोषी

Saturday, Dec 11, 2021 - 12:53 PM (IST)

हांगकांगः हांगकांग के मीडिया टायकून व प्रमुख लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता जिमी लाई और दो अन्य को शहर में असंतोष फैलाने और पिछले साल के प्रतिबंधित तियानमेन कैंडल लाइट जुलूस में उनकी कथित भूमिका के लिए बृहस्पतिवार को दोषी ठहराया गया।  बीजिंग के कड़े राजनीतिक नियंत्रण के बीच इस कार्यक्रम का आयोजन वर्तमान में निष्क्रिय पड़े संगठन ‘हांगकांग एलायंस इन सपोर्ट ऑफ पैट्रियटिक डेमोक्रेटिक मूवमेंट्स ऑफ चाइना’ के उपाध्यक्ष चाउ हांग-तुंग ने किया था।

 
 जिमी लाई और कार्यकर्ता एवं पूर्व रिपोर्टर ग्वेनेथ हो कोचाउ हांग-तुंग   के साथ 2020 में कैंडल लाइट जुलूस में शामिल होने या दूसरों को उकसाने के लिए दोषी ठहराया गया। वे उन 24 कार्यकर्ताओं में शामिल हैं, जिन पर पिछले साल चार जून को पुलिस की चेतावनी के बावजूद कानून तोड़कर विक्टोरिया पार्क में अनधिकृत रूप से जमा होने तथा कार्यक्रम के आयोजन में उनकी भूमिका के लिए आरोप लगाये गए थे।

Tanuja

Advertising