हांगकांग में खतरे में प्रेस की आजादी,अदालत में पेश किया गया पत्रकार

Tuesday, Nov 10, 2020 - 02:00 PM (IST)

हांगकांगः हांगकांग के पत्रकार को वाहन के डेटाबेस से सूचना प्राप्त करने के लिए गलत बयानी के मामले में अदालत में पेश किया गया जिससे चीन के अर्ध स्वायत्त क्षेत्र हांगकांग में प्रेस की आजादी को लेकर चिंता बढ़ गई है।

 

सरकारी प्रसारक रेडियो टेलीविजन हांगकांग की निर्माता चोय युक-लिंग को पिछले महीने सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटाबेस से लाइसेंस प्लेट संबधी जानकारी हासिल करने के लिए गलत बयानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

 

लिंग इससे पहले खोजी वृत्तचित्र निर्माण में शामिल थी जिसका विषय था सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान हांगकांग पुलिस का व्यवहार। अदालत में पेश होने से पहले लिंग ने कहा कि यह मामला लोक हित और हांगकांग में प्रेस की आजादी से जुड़ा हुआ है।  

Tanuja

Advertising