हांगकांग मामलाः चीन ने ब्रिटेन-ऑस्ट्रेलिया को दी धमकी, कहा-"आंतरिक मामलों में न दें दखल"

Sunday, Nov 15, 2020 - 04:32 PM (IST)

बीजिंगः हांगकांग पर अपना दबदबा बढ़ाने के लिए चीन अब धमकियों पर उतर आया है। चीन ने चार लोकतंत्र समर्थक सांसदों को हांगकांग के विधान परिषद से अयोग्य करार दिए जाने के बाद अब यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया को बीजिंग के खिलाफ "गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी" करने के लिए धमकी दी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से देश के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद करने की चेतावनी दी है ।

 

चीन ने कहा कि यूके और ऑस्ट्रेलिया का लोकतंत्र और मानवाधिकारों के बहाने हांगकांग के मामलों में हस्तक्षेप कर करना अनुचित है। इससे पहले गुरुवार को हांगकांग  के मुद्दे पर यूरोपीय यूनियन ने चार लोकतंत्र समर्थक सांसदों को बाहर करने के फैसले पर चीन की निंदा करते मांग की थी कि सांसदों को निकालने के फैसले को वापस लिया जाए।

 

गुरुवार को अमेरिका ने भी इस मुद्दे पर चीन को चेतावनी दी।  अमेरिका ने गुरुवार को हांगकांग के मुद्दे को लेकर चीन के खिलाफ प्रतिबंधों की चेतावनी दी, जिसमें कहा गया कि चार लोकतंत्र समर्थक सांसदों को बाहर करने से हांग कांग की स्वायत्तता का उल्लंघन हुआ है।  

Tanuja

Advertising