हांगकांग में चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत छात्र अलगाववादी मंशा रखने का दोषी करार

Saturday, Nov 06, 2021 - 12:39 PM (IST)

बीजिंगः हांगकांग में चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत एक 20 वर्षीय छात्र कार्यकर्ता को अलगावलाद के आरोपों में दोषी ठहराया गया। छात्र टोनी चुंग को सोशल मीडिया पर देशद्रोही संदेश प्रकाशित करने और 2020 में अलगाववादी इरादे के साथ विरोध और गतिविधियों को आयोजित करने के लिए दोषी ठहराया गया है।  रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अभियोजकों ने जिला अदालत को बताया कि टोनी चुंग ने सोशल मीडिया पर देशद्रोही संदेश पोस्ट किए और 2020 में अलगाववादी मंशा के साथ विरोध प्रदर्शन जैसी गतिविधियां भी आयोजित कीं।

 

सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने के बाद भी उसने फेसबुक पर स्वतंत्रता समर्थक एक समूह के पेज पर पोस्ट प्रकाशित करना जारी रखा। वहीं, चुंग ने अपने बचाव में दावा किया कि कानून लागू होने के बाद फेसबुक पेज पर सभी गतिविधियां रोक दी गईं थीं। इतना ही नहीं चुंग पर आरोप है कि उसने हांगकांग की स्वतंत्रता से जुड़े विरोध प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए विदेशों से चंदा भी लिया। इस मामले में भी चुंग के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला चलाया जाएगा।
 

Tanuja

Advertising