ब्रिटिश रॉयल नेवी के सबसे शक्तिशाली युद्धपोत का कैप्टन बर्खास्त

Sunday, May 19, 2019 - 03:48 PM (IST)

लंदनः ब्रिटिश रॉयल नेवी के सबसे बड़े और अत्यंत शक्तिशाली युद्धपोत के कैप्टन को छोटी सी गलती भारी पड़ गई । रॉयल नेवी के सबसे ताकतवर युद्धपोत एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ के कैप्टन को सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग पर उनके कमान से हटा दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने सप्ताहांत में सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल अपने निजी काम के लिए किया था । रॉयल नेवल ने पुष्टि की कि 50 वर्षीय कमाडोर निक कूक-प्रिएस्ट को नई भूमिका में तैनात किया गया है। लेकिन इसका कोई कारण नहीं बताया है।

लेकिन नौसेना के सूत्रों ने मीडिया से कहा कि उन्होंने अपने निजी काम के लिए रक्षा मंत्रालय की कार का इस्तेमाल किया था। इसी कारण से उन्हें पद से हटाया गया है। विमान वाहक युद्धपोत पर नए कमांडिंग अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। रॉयल नेवी युद्धपोत और उसके कैप्टनों को सरकारी कर्तव्य के लिए कार दी गई है।

Tanuja

Advertising