HIV-एड्स से इस साल चीन में दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत

Wednesday, Nov 30, 2016 - 07:33 PM (IST)

बीजिंग: एचआईवी-एड्स के कारण चीन में इस साल दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी। उनमें से 94 प्रतिशत लोग यौन संचरण की वजह से बीमारी के संपर्क में आए । चीनी बीमारी नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कहा है कि करीब 6.54 लाख लोग बीमारी से जूझ रहे हैं और युवाओं में इसके बढऩे का संकेत है।   

जनवरी से सितंबर के दौरान 15 से 24 साल उम्र के 2321 छात्रों में एचआईवी-एड्स की जांच सकारात्मक रहे जो 2010 की तुलना में 4.1 गुणा ज्यादा है। इसके अलावा, 60 साल से ज्यादा उम्र के 13000 लोग इससे पीड़ित हुए जो 2010 से 3.6 गुणा अधिक है। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, शुरूआती नौ महीने में करीब 96000 नये मामले दर्ज हुए। सीडीसी ने कहा है कि इसी अवधि में सभी श्रेणियों में विपरीत यौन संचरण के मामले 66.7 प्रतिशत, होमोसेक्सुअल गतिविधियों के कारण 27.5 प्रतिशत तथा माता से बच्चे और नसों से जुड़े ड्रग रोग संचार की दर कम रही। 

Advertising