बांग्लादेश: पुजारी के बाद हिंदू आश्रमकर्मी की हत्या

Friday, Jun 10, 2016 - 11:56 AM (IST)

ढाका: बांग्लादेश में आज हमलावरों ने सुबह की सैर पर निकले एक हिंदू आश्रमकर्मी की हत्या कर दी । गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों और धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं पर मुस्लिम चरमपंथियों के निर्मम हमलों की कड़ी में कुछ ही दिन पहले संदिग्ध आई.एस.आई.एस जिहादियों ने एक अन्य पुजारी की हत्या कर दी थी ।

बांग्लादेश के ए.एस.पी सदर सर्किल सलीम खान ने बताया कि ठाकुर अनुकूल चंद्र सत्संग परमतीर्थ हिमायतपुरधाम आश्रम के 60 वर्षीय नित्यरंजन पांडे पर कई हमलावरों ने हमला किया और उनकी गर्दन पर वार किए। खान ने बताया कि पबना के हिमायतपुर उपजिला स्थित आश्रम में पांडे पिछले 40 साल से स्वयंसेवक के तौर पर काम करते थे और जब वह नियमित सैर के लिए निकले थे उसी दौरान उन पर हमला किया गया ।

बहरहाल, अब तक किसी ने इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है । बीते 3 दिनों में इस तरह की हत्या की यह दूसरी वारदात है। 7 जून को संदिग्ध इस्लामिक स्टेट के जिहादियों ने एक पुजारी का सिर काट कर उसकी हत्या कर दी थी हाल के महीनों में खासकर अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों, बुद्धिजीवियों और विदेशियों पर लक्षित हमले बढ़े हैं । 

Advertising