हिलेरी ने पाकिस्तान को किया बेनकाब, लादेन का राज बताया

Tuesday, May 03, 2016 - 03:17 PM (IST)

वाशिंगटन: अंतरारष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की पोल खुल गई है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने दावा किया है कि ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के ठिकाने के बारे में पाकिस्तान जानता था। लादेन को 2011 में मार गिराया गया था। उस वक्त क्लिंटन अमेरिकी राज्य सचिव थी।
 
 
उन्होंने कहा कि यह बड़े संयोग की बात ही है कि बिल्कुल अलग सा दिखने वाला घर जहां खूंखार आतंकी छिपा था उसके आसपास रिटायर फौजी अधिकारी रहते थे। यह घर कम्युनिटी मिलिटरी अकेडमी के निकट था। क्लिंटन के मुताबिक उन्हें इस बात पर पूरा विश्वास है कि सीनियर पाकिस्तानी अधिकारियों को बिन लादेन के ठिकाने का पता था। पाकिस्तान के ऐबटाबाद में 2 मई 2011 को अमेरिका के स्पेशल फोर्स मिलिटरी यूनिट ने बिन लादेन को मार गिराया था। गौर हो कि पाकिस्तान लादेन के ठिकाने के बारे में अनभिज्ञता जताता रहा है।

 

Advertising