हिलेरी क्लिंटन के करीबियों तक पहुंची एफबीआई

Friday, May 06, 2016 - 07:54 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्ंिलटन द्वारा निजी ईमेल सर्वर के इस्तेमाल को लेकर की जा रही जांच के हिस्से के तौर पर एफबीआई ने उनकी लंबे वक्त तक भरोसेमंद रहीं हुमा आबिदीन सहित उनके करीबी सहयोगियों से पूछताछ की है। इस पूछताछ से फेडरल योरो ऑफ इंवेस्टिगेशन की जांच आगे बढ़ी है।
 
 
इस बारे में अधिकारियों ने कहा कि यह करीब खत्म होने को है। तहकीकात का केंद्र हिलेरी के सर्वर की सुरक्षा पर था और क्या गोपनीय सूचना आदान प्रदान की गई थी। अधिकारियों ने कहा कि हिलेरी से पूछताछ के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है लेकिन संभावना है कि आने वाले हतों में उनसे पूछताछ की जा सकती है। हिलेरी डेमोक्रेटिक की ओर से राष्ट्रपति पद की संभावित उमीदवार हैं। 
 
Advertising