ट्रंप-किम की मुलाकात से पहले दोनों कोरियाई देशों ने की उच्च स्तरीय वार्ता

Friday, Jun 01, 2018 - 09:59 AM (IST)

सोलः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग - उन के बीच 12 जून को सिंगापुर में होने वाली ऐतिहासिक शिखर वार्ता से पहले दोनों कोरियाई देशों ने उच्च स्तरीय वार्ता की। उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच यह वार्ता इस माह की शुरुआत में होनी थी लेकिन अमेरिका - दक्षिण कोरिया के वायु सेना अभ्यासों से नाराज उत्तर कोरिया ने वार्ता रद्द कर दी थी।

‘मैक्स थंडर ’ (अमेरिका - दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यास) के 25 मई को समाप्त होने के एक दिन बाद ही उत्तर कोरियाई नेता ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई - इन से मुलाकात कर सबको चौंका दिया। दोनों नेताओं के बीच असैन्यीकृत क्षेत्र में हुई यह दूसरी मुलाकात थी। पहली ऐतिहासिक मुलाकात दोनों के बीच अप्रैल में हुई थी।

दक्षिण के एकीकरण मंत्री चो मांग - ग्युन ने वार्ता से पहले पर कहा था कि हम दोनों नेताओं द्वारा किए समझौते के शीघ्र एवं सुचारू रूप से क्रियान्वयन पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ‘‘ अमेरिका - उत्तर कोरिया शिखर वार्ता के लिए सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास भी किया जाएगा ।  

Isha

Advertising