पाकिस्तान में सेना आलोचक पत्रकारों को धमकाने के मामले बढ़े, सरकार की आड़ में आर्मी दे रही धमकियां

Sunday, Jul 17, 2022 - 04:35 PM (IST)

पेरिस: पेरिस स्थित मीडिया निगरानी संस्था रिपो‌र्ट्स विदाउट फ्रंटियर्स (RSF) ने पाकिस्तान की सेना पर मीडिया की आवाज को दबाने का अभियान चलाने का आरोप लगाया है।  RSF की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की राजनीति में सेना की भूमिका की आलोचना करने वाले पत्रकारों को धमकाने के मामले बढ़ गए हैं। पिछले दो महीनों में उन पत्रकारों के खिलाफ नौ मामले दर्ज किए गए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की राजनीति में सेना के हस्तक्षेप की आलोचना की थी।

 

RSF ने कहा कि शहबाज शरीफ के सत्ता संभालने के बाद ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है। RSF ने पाकिस्तानी सेना को आगाह किया है कि इस तरह की गतिविधियां बंद नहीं हुई तो देश की लोकतांत्रिक प्रणाली कमजोर हो सकती है। RSF के एशिया-प्रशांत डेस्क के प्रमुख ने शनिवार को कहा कि यही स्थिति बनी रही तो सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा पाकिस्तान में प्रेस की स्वतंत्रता के पतन के लिए जिम्मेदार होंगे।

Tanuja

Advertising