जॉर्डन की सेना कर रही सीरियाई नागरिकों की मदद

Sunday, Jul 01, 2018 - 01:50 AM (IST)

अम्मान: जॉर्डन ने अपनी सीमा के नजदीक शरण लेकर रह रहे सीरियाई लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाना शुरू कर दिया है। जॉर्डन सरकार की प्रवक्ता जुमाना घुनैमत ने शनिवार को सरकारी समाचार एजेंसी को इस बात की जानकारी दी। 

जॉर्डन की सेना सीरियाई नागरिकों को मानवीय सहायता पहुंचाने काम कर रही है। घुनैमत ने कहा कि यह कदम हमारे सीरियाई भाइयों की मदद करने के जॉर्डन के रुख के अनुरूप है। दक्षिणी सीरिया में इस माह बड़े पैमाने पर हिंसक संघर्ष के कारण सीरिया के हजारों नागरिकों ने जार्डन की सीमा के नजदीक शरण ली हुई है। गौरतलब है कि सीरियाई सेना की ओर से शुरू की गई कार्रवाई के बाद हजारों सीरियाई नागरिक जॉर्डन में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।  

Pardeep

Advertising