भीड़भाड़ वाले समुद्री बीच के पास समुद्र में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, वीडियो देख थम गई लोगों की सांसें

Sunday, Feb 20, 2022 - 12:38 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के फ्लोरिडा में मियामी बीच के पास समुद्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेलीकॉप्टर उस स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग तैराकी कर रहे थे।  मियामी बीच पुलिस विभाग (एमबीपीडी) के एक ट्वीट के अनुसार घटना दोपहर में हुई जब समुद्री किनारे पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। घटना साउथबीच इलाके में हुई। हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर में सवार तीन लोगों में से दो को जैक्सन मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद, उनकी स्थिति 'स्थिर' बताई गई है।

 

मियामी बीच पुलिस के जन सूचना अधिकारी अर्नेस्टो रोड्रिगेज के अनुसार तीसरे यात्री को इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ। मियामी बीच पुलिस विभाग ने हैलीकॉप्टर क्रैश का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि हेलीकॉप्टर समुद्र की तरफ नीचे आता और दुर्घटनाग्रस्त होकर पानी में गिरता है। वीडियो में उक्त स्थान के पास बड़ी संख्या में लोग तैराकी करते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, मियामी बीच फायर रेस्क्यू के एक अधिकारी के अनुसार, 'अगर यह दुर्घटना 50 गज और अंदर की ओर जमीन पर होती तो बड़े पैमाने पर नुकसान होता और लोगों की जान जा सकती थी।

Seema Sharma

Advertising