यमन में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 सऊदी पायलट की मौत

Friday, Sep 14, 2018 - 10:32 PM (IST)

दुबई: यमन के पूर्वी प्रांत अल-महरा में शुक्रवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सऊदी अरब के दो पायलटों की मौत हो गई। यमन में हौती समुदाय से संघर्ष कर रहे सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने यह जानकारी दी। सऊदी प्रेस एजेंसी ने गठबंधन सेना के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण हुई। 

एजेंसी के वक्तव्य में गठबंधन सेना के प्रवक्ता कर्नल तुर्की अल-माल्की के हवाले से कहा गया, "हेलीकॉप्टर यमन के अल-महरा से आतंकवादियों और तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को पूरा कर जब लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ।" 

पश्चिमी देशों से समर्थित गठबंधन सेना ने वर्ष 2015 में यमन में हस्तक्षेप किया ताकि अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त निर्वासित सरकार को स्थापित किया जा सके। यमन युद्ध को सऊदी अरब और ईरान के बीच छद्म युद्ध के तौर पर भी देखा जाता है। ओमान की सीमा से सटे अल-मराह को देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कम संघर्ष झेलना पड़ा है। अल कायदा के आतंकवादी हालांकि इस इलाके में सक्रिय हैं।  

Pardeep

Advertising