जर्मनीः संदिग्ध ने लोगों पर चढ़ाई कार, एक की मौत

Sunday, Feb 26, 2017 - 12:22 PM (IST)

फ्रैंकफर्ट एेम माइन:जर्मनी के दक्षिणी शहर हैडेलबर्ग में एक व्यक्ति ने पैदल चल रहे लोगों पर कार चढ़ा दी,जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए।पुलिस के अनुसार,एेसा नहीं लगता कि यह आतंकवादी हमला था।हादसे के बाद 35 वर्षीय जर्मन ड्राइवर व्यस्त शहर में पैदल भाग गया।उसके पास चाकू भी था लेकिन पुलिस ने उसे गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया।

पुलिस ने कहा कि 73 वर्षीय जर्मन व्यक्ति की बाद में अस्पताल में मौत हो गई।एक बयान में कहा गया है कि ऑस्ट्रिया की 32 वर्षीय और बोस्निया की 29 वर्षीय महिला इस घटना में घायल हो गई।पुलिस ने कहा,‘‘जांच के मौजूदा स्तर पर एेसा कुछ नहीं है जिससे लगे कि यह आतंकवादी कृत्य था।’’


जर्मन दैनिक बिल्ड की खबर के मुताबिक,संदिग्ध मानसिक रोगी था लेकिन प्रशासन ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और कल शाम को एक हेलिकॉप्टर आसमान में मंडराता रहा।दिसंबर में बर्लिन में भीड़भाड़ वाले क्रिश्चियन बाजार में ट्यूनीशिया के व्यक्ति ने लोगों पर कथित तौर पर ट्रक चढ़ा दिया था जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी।इस घटना के बाद से ही जर्मनी में हाई अलर्ट घोषित कर रखा है। 

Advertising