चीन का बड़ा हिस्सा धुंध के आगोश में,150 से ज्यादा उड़ानें रद्द

Wednesday, Jan 04, 2017 - 11:03 AM (IST)

बीजिंग:नए साल की छुट्टियों के बाद चीन के एक बड़े हिस्से में छाई धुंध की वजह से 150 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं और राजमार्गों को भी बंद कर दिया गया है।  

समाचार एजेेंसी शिन्हुआ के मुताबिक उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत की राजधानी शीजीआझुआंग के हवाईअड्डे पर आज सुबह तक 164 उड़ानों का आगमन और प्रस्थान रद्द किया गया है।कम दृश्यता के कारण 4 विमानों को अन्य हवाईअड्डों पर उतरना पड़ा और 23 विमानों के परिचालन में देरी हुई।बीजिंग यातायात प्रबंधन ब्यूरो के मुताबिक नए साल की छुट्टियों के बाद पहले कामकाजी दिन में धुंध की वजह से बीजिंग में कल सुबह छह एक्सप्रेसवे अस्थायी तौर पर बंद कर दिए गए।राजधानी बीजिंग और 71 अन्य शहर पिछले 5 दिन से धुंध की मोटी चादर में लिपटे हुए हैं तथा आने वाले कुछ दिनों में इस स्थिति के और खराब हो जाने की आशंका है।  

Advertising