चीन में भारी बारिश और बाढ़ ,13 की मौत, 29 लापता

Saturday, Oct 01, 2016 - 04:52 PM (IST)

बीजिंग: चीन में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य के लापता होने की खबर है। यहां तूफान मेगी ने बड़े पैमाने पर फसलों को बर्बाद कर दिया है और 829 मिलियन डालर का प्रत्यक्ष अर्थिक नुकसान किया है।स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत की एक काउंटी में बाढ़ आने के बाद 3 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। 


शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार शुक्रवार की रात को मोल्डिंग काउंटी में भारी बारिश हुई और आज सुबह यहां वर्षा का स्तर117.2 मिमी तक पहुंच गया।बाढ़ ने काउंटी के 7 शहरों की सड़कों और खेतों को बर्बाद कर दिया है।स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कुल 2,306 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने घोषणा की है कि चीन में तूफान मेगी की वजह से हुई तबाही में 10 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य लापता हो गए।मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में 5 लोगों की और दक्षिण पूर्व चीन के फुजियान प्रांत में 5 लोगों की मौत होने की खबर है।  

Advertising