तेल व गैस कुओं के पास रहने वालों को हृदय रोग का ज्यादा खतरा

Thursday, Dec 13, 2018 - 11:13 AM (IST)

न्यूयॉर्क: जो लोग तेल और गैस के कुओं वाले क्षेत्र में रहते हैं, उन्हें दिल की बीमारी होने का ज्यादा खतरा होता है। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इन लोगों में उच्च रक्तचाप और रक्तवाहिकाओं में कड़ापन भी आ जाता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अभी इस बात को स्पष्ट नहीं किया जा सकता कि ऐसा क्यों होता है। क्या इसके पीछे शोर मुख्य वजह होती है या तेल के कुओं से निकलने वाली गैस, इसका पता लगाया जा रहा है।लेकिन इतना तय है कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग दिल संबंधी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं।

अमरीका की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो की सहायक प्रोफैसर लिसा मेकेन्जी ने इस अध्ययन के परिणामों के बारे में विस्तार से बताया है। यह अध्ययन जर्नल ऑफ एन्वायरनमैंटल रिसर्च में प्रकाशित हुआ है। अध्ययन में करीब 100 पुरुषों और महिलाओं को शामिल किया गया जो न तो तंबाकू का सेवन करते थे और न ही मारिजुआना का। साथ ही, अध्ययन में शामिल किए गए लोग ऐसे काम में नहीं थे जिससे वे गैस, तेल और धूल वगैरह के संपर्क में आते, लेकिन वे सारे लोग तेल और गैस के कुओं वाले क्षेत्र में रहने वाले थे। 

Tanuja

Advertising