थाईलैंड के राजा का राजतिलक शुरू, कुछ दिन पहले की थी चौथी शादी

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 03:08 PM (IST)

बैंकॉक: थाईलैंड के राजा महा वाजीरालोंग्कोर्न को आधिकारिक रूप से राजा बनाने के लिए राजतिलक से जुड़े महीनों लंबे चलने वाले अनुष्ठान और रीति-रिवाजों की शुरुआत हो गई है। महा वाजीरालोंग्कोर्न राम 10 के रूप में जाने जाते हैं। इससे जुड़ा अंतिम कार्यक्रम अक्टूबर में होगा। 
PunjabKesari

इससे पहले वाजीरालोंग्कोर्न के पिता भूमीबल अदुल्यदेज की ताजपोशी पांच माई, 1950 को हुई थी। उनकी मौत 2016 में 88 साल की उम्र में हो गई थी। राजतिलक की तैयारी की शुरुआत अप्रैल में हुई थी। इस दौरान पूरे देश से आशीर्वाद के रूप में जल का संग्रह किया गया था जिसका इस्तेमाल इस सप्ताह होने वाले कार्यक्रमों में किया जाएगा। 
PunjabKesari

राजा वाजीरालोंग्कोर्न ने अपने ताजपोसी के कुछ वक्त पहले ही अपने निजी सुरक्षा गार्ड की डिप्टी कमांडर से शादी करते हुए उसे अपनी रानी बना लिया था। इस बात की पुष्टि खुद राजघराने ने कि राजतिलक से पहले वाजीरालोंग्कोर्न ने अपने बॉर्डीगार्ड सुथिदा तिदजई से शादी कर ली है। इससे पहले भी राजाकी तीन शादी हो चुकी है और उनके 7 बच्चे भी हैं। लेकिन इनकी शादी काफी ज्यादा दिन तक नहीं चली जिसके बाद उनका तीनों पत्नियों से तलाक भी हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News