हवाई की ट्रंप के संशोधित यात्रा प्रतिबंध को चुनौती देने की योजना

Wednesday, Mar 08, 2017 - 10:32 AM (IST)

होनोलूलू: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संशोधित यात्रा प्रतिबंध पर हस्ताक्षर करने के एक दिन बाद हवाई के वकीलों ने कहा कि उनके राज्य की इस आदेश को चुनौती देने की योजना है।

होनोलूलू की संघीय अदालत में कल दायर किए गए प्रतिवेदन के अनुसार हवाई राज्य ट्रंप के पिछले आदेश को चुनौती देने वाले मुकदमे में बदलाव कर संशोधित आदेश के खिलाफ लड़ना चाहता है। ट्रंप के नए आदेश में 6 मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के लिए नए वीजा पर रोक लगाई गई है और साथ ही अमरीका के शरणार्थी कार्यक्रम पर अस्थाई रोक लगाई गई है। इस आदेश से प्रभावित होने वाले देश हैं ईरान, सीरिया, सोमालिया, सूडान, यमन और लीबिया। मंगलवार को दायर किए गए प्रतिवेदन में संशोधित प्रतिबंध के लागू होने से एक दिन पहले 15 मार्च को सुनवाई का अनुरोध किया गया है। हवाई ने वाशिंगटन डीसी की एक कानूनी कंपनी को मुकदमे में मदद करने का काम सौंपा है। 

Advertising