अमरीका में बर्फीले तूफान का कहर, दो की मौत

Friday, Mar 25, 2016 - 06:18 PM (IST)

शिकागो : अमरीका के मध्य पश्चिमी तट पर आए बर्फीले तूफान ने कोलोराडो प्रांत को सबसे ज्यादा प्रभावित किया और इससे डेनवर हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा । साथ ही मौसम संबंधी दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई ।  अधिकारियों ने बताया कि विसकोंसिन में बर्फ की 30 सेंटीमीटर तक की चादर जम गई है ।


हार्टफोर्ड में राजमार्ग पर फिसलन के कारण वैन और ट्रक की टक्कर में एक महिला और उसकी 15 वर्षीय बहन की मौत हो गई । नेशनल वेदर सर्विस के मौसम विज्ञानी बॉब मैकमोहन ने बताया कि वाशिंगटन काउंटी में ओले के साथ वर्षा हुई और इससे पहले दो इंच तक हिमपात हुआ । विसकोंसिन के गवर्नर स्कॉट वाकर ने विषम मौसम परिस्थितियों के कारण बुधवार को आपातकाल की घोषणा की । नेशनल वेदर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि कोलोराडो में शुक्रवार और शनिवार को हिमपात का अनुमान है, लेकिन मौसम बुधवार जितना खराब नहीं होगा । बुधवार को यहां दो फुट तक की बर्फ की चादर बिछ गई और डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद करना पड़ा । 

Advertising