OMG! कभी देखी हैं एेसी डरावनी मछलियां (Watch Pics)

Monday, Nov 30, 2015 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया में बहुत सारे जीव-जन्तु ऐसे हैं, जिन्हें आपने देखा तो दूर शायद पहले कभी उनके बारे में सुना भी नहीं होगा । एेसी ही कुछ हॉरर और खतरनाक मछलियां समुद्र में पाई जाती हैं जिन्हें देख आप हैरान हो जाएंगे कि मछलियां भी इतनी हॉरर दिखाई देती हैं। इन मछलियों की तस्वीरों को देखकर आपको ताजूब तो बहुत होगा । आपको बताते है इन मछलियों के नाम :

एंग्लर फिश  
Angler Fish देखने में बड़ी भयानक नजर आती है और इसकी 200 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं । इसकी पूंछ को यूरोप और उत्तरी अमरीका में बहुत चाव से खाया जाता है। 

हैट्चफिश 
Hatchetfish सबसे ज्यादा साउथ औऱ सेंट्रल अमरीका में पाई जाती हैं । इसकी 45 से ज्यादा प्रजातियां होती हैं ।

गॉब्लिन शार्क 
इस शार्क की खोज करने वाले दो आदमियों के नाम पर The Goblin Shark का साइंटफिक नाम पड़ा । 

फ्लैमिंगो टंग स्नेल 
अटलांटिक और कैरिबियन में Flamingo Tongue Snail मिलती हैं।

ब्लॉडफिश 
ब्लॉडफिश को 2013 में दुनिया का सबसे बदसूरत जीव माना गया। इसके शरीर में कोई हड्डी नहीं होती।

फैंगटूथ 
गहरे समुद्र में पाई जाने वाली Fangtooth के दांत बाकी मछलियों के मुकाबले बड़े और शार्प होते हैं।

ड्रैगनफिश
Dragonfish का नाम सुनते ही Dragon जैसी भयानक तस्वीर सामने आती है और ये मछली देखने में बहुत भयानक है। 

कॉफिनफिश
Coffinfish अपने कोमल शरीर और लंबी पूंछ के कारण जानी जाती है । इस प्रजाति की लंबाई कम से कम 10 सेमी तक होती है।

Advertising