भारत में आस्ट्रेलिया की नई उच्चायुक्त होंगी हरिंदर सिद्धू

Thursday, Feb 11, 2016 - 12:14 PM (IST)

मेलबर्न:आस्ट्रेलिया ने भारतीय मूल की हरिंदर सिद्धू को भारत में देश की अगली उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किए जाने की आज घोषणा की । भारतीय पृष्ठभूमि वाली सिद्धू सिंगापुर से अपने परिवार के साथ बचपन में आस्ट्रेलिया आ गई थीं । वह निवर्तमान उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग की जगह लेंगी । व्यापार एवं विदेश मामलों के विभाग में वरिष्ठ करियर अधिकारी सिद्धू मल्टीनेशनल पॉलिसी डिविजन की प्रथम सहायक सचिव के रूप में भी सेवाएं दे रही हैं । वह इससे पहले मॉस्को और दमिश्क में भी सेवा दे चुकी हैं ।

आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने नई उच्चायुक्त की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत आस्ट्रेलिया के सबसे निकटवर्ती और सबसे महत्वपूर्ण साझीदारों में से एक है। वह हमारा 10वां सबसे बड़ा कारोबारी साझीदार है और दोनों आेर से हमारा निवेश 20 अरब डॉलर से अधिक है।’’  जूली ने इस बात पर जोर दिया कि आस्ट्रेलिया भारत के साथ समग्र आर्थिक सहयोग समझौते को निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए कोशिश करना जारी रखेगा ताकि ‘‘ हमारे आर्थिक संबंधों को नए स्तर’’ पर ले जाया जा सके। 

Advertising