हक्कानी नेटवर्क अभी भी अमरीका के लिए बड़ा खतरा: अमरीकी कमांडर

Saturday, Dec 03, 2016 - 11:27 AM (IST)

वाशिंगटन:अमरीका केे एक शीर्ष कमांडर का कहना है कि पाकिस्तान-स्थित हक्कानी नेटवर्क अफगानिस्तान मेंं मौजूद अमरीका सेना के लिए ‘‘बड़ा’’ खतरा बना हुआ है।उन्होंने आतंकवादी समूह को अमरीका की मुख्य चिंता करार दिया।  


पेंटगान के एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अफगानिस्तान में अमरीका और नाटो बलों के कमांडर जनरल जॉन निकोल्सन ने कहा,‘‘हक्कानी अभी भी अमरीकियोंं,हमारे गठबंधन के सहयोगियोंं और अफगानों के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।’’  उन्होंंने बताया,‘‘पांच अमरीकी नागरिक अभी भी हक्कानी केे कब्जे में हैं।मझे लगता है कि हक्कानी नेटवर्क के बारे में सोचते हुए यह याद रखना आवश्यक है। वह हमारे लिए चिंता का मुख्य कारण बना हुआ है और उन्हें पाकिस्तान के भीतर पनाहगाह बना रखी है।’’निकोल्सन ने कहा कि वह पाकिस्तान के नए सेेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से अपनी मुलाकात को लेकर उत्साहित हैं।उन्होंंने कहा,‘‘मैं अगले सप्ताह क्षेत्र मेंं अपनी वापसी पर उनसे मिलूंगा।’’  


उन्होंंने कहा,‘‘हम सीमा संबंधी मामलोंं,आतंकवाद के खिलाफ संयुुक्त लड़ाई और अनेक परस्पर हितों के लिए पाकिस्तानियों से जुड़े हुए हैं।एेेसे मेंं, हम उनके साथ निकटता से काम करना चाहते हैंं।’’निकोल्सन ने कहा कि देश की करीब 64 प्र्रतिशत जनसंख्या पर अफगान सुरक्षा बलोंं का नियंंत्रण है।यह सितंबर के 68 प्रतिशत के मुकाबले कुछ कम है।उन्होंंने कहा,‘‘आंकड़ोंं में कमी का अर्थ तालिबान का नियंत्रण बढऩा नहीं है।अभी भी उनके नियंत्रण मेंं 10 प्रतिशत से भी कम जनसंख्या है।’’
 

Advertising