आई.एस.आई. ने अमरीका से बचाने के लिए हक्कानी को तालिबान का उप सरगना बनाया

Monday, May 09, 2016 - 03:33 PM (IST)

न्यूयॉर्क : पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. ने हक्कानी नैटवर्क के प्रमुख सिराजुद्दीन हक्कानी को अमरीका से बचाने के लिए तालिबान का उप सरगना बना दिया ।

समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट में पूर्व खुफिया सेवा प्रमुख रहमतुल्ला नबील के हवाले से कहा गया है कि आई.एस.आई. सिराजुद्दीन को तालिबान के उप नेता के तौर पर लाई ताकि उसकी रक्षा की जा सके । ऐसे में अगर अमरीका-तालिबान की शांति वार्ता गंभीर स्थिति में आती है तो अमरीकी यह नहीं कह पाएंगे कि हम नेता के साथ बातचीत करेंगे, लेकिन उप नेता के साथ नहीं । अफगानिस्तान में अमरीका एवं नाटो बलों के मुख्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल चार्ल्स क्लेवलैंड ने कहा, ‘‘सिराजुद्दीन हक्कानी तालिबान के लिए रोजमर्रा के आतंकी अभियान चलाता है ।’’

 

Advertising