Video: यहां आसमान से गिरे कोरोना के 'ओले', देखते ही घर की तरफ भागे लोग

Thursday, May 21, 2020 - 11:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना अपने विकराल रूप से पूरी दुनिया को डरा रहा है। तेजी से दौड़ रहे इस वायरस की चपेट में कब कौन आ जाए ये कहा नहीं जा सकता है। जहां एक ओर दुनिया इस महामारी के कहर से जूझ रही है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के ओलों ने हडकंप मचा दिया है। 

 

यह घटना है मेक्सिको के न्यूवो लियोन राज्य के मोंटेमोरेलोस की। दरअसल यहां बारिश के साथ ओले गिर रहे थे। पहलेे तो लोगों को यह साधारण बात लगी लेकिन जब इसे ध्यान से देेखा गया तो इसका आकार एकदम कोरोना जैसा था। कोरोना के ओलों को देख लोगों में हडकंप मच गया और वह अपने घरों में तुरंत भाग गए। 


सोशल मीडिया पर इन अजीबोगरीब ओले वाली तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें गोल आकार के ओले कोरोना वायरस की तरह ही दिख रहे हैं। सिर्फ मेक्सिको ही नहीं और भी कई देशों में इस तरह के ओले गिरने का दावा किया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो ओलों का इस तरह  का आकार आम है। बहुत ज्यादा आंधी तूफान में ओले बड़े आकार और टेढ़े मेढ़े हो जाते हैं। 
 

vasudha

Advertising