आतंकी हाफिज़ के हौसले पस्त, इस बात से कर रहा तौबा

Monday, Apr 03, 2017 - 03:31 PM (IST)

लाहौरः लश्कर ए तैयबा के प्रमुख और आतंकी हाफिज़ सईद के हौंसले लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद पस्त हो गए हैं। अब वह यह नहीं चाहता है कि भारत या कश्मीर में होने वाली आतंकी गतिविधियों में सीधे तौर पर उसका और उसके आतंकी संगठन का नाम सामने आए। 

जानकारी के अनुसार आतंकी हाफिज सईद ने कथित तौर पर आतंकी लखवी को निर्देश दिए हें कि जो भी हमले कश्मीर में किए जाऐं उसे कश्मीर छोड़ो आंदोलन का नाम दिया जाए और इसमें उसके संगठन का नाम न आए।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान द्वारा आतंकी हाफिज सईद को सीधे तौर पर आतंकी अभियान चलाने की मनाही की गई है। हाफिज सईद ने कहा है कि आतंकी गतिविधियों में लश्कर का नाम न आए यह ध्यान रखना होगा। इस बात से लखवी सहमत नहीं है और इसी कारण दोनों में विवाद हो गया है।

Advertising