हाफिज सईद ने फिर उगला जहर कहा- पाक जेहाद के लिए करे परमाणु बम का इस्तेमाल

Wednesday, Jan 03, 2018 - 02:13 AM (IST)

इस्लामाबाद: आतंकी हाफिज सईद ने अमरीका की ओर से दी गई चेतावनी के बाद पाकिस्तानी प्राधिकारी वर्ग से कहा कि वह परमाणु बम का प्रयोग जेहाद के लिए करे। 

वहीं पाक के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने ट्रम्प के ट्वीट के विरोध में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अमरीका ने मदद के बदले हमें गालियों और अविश्वास के सिवाय कुछ नहीं दिया। गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि उसने गत 15 वर्षों में 33 अरब डालर की सहायता के बदले अमेरिका को 'झूठ अौर धोखे' के सिवा कुछ भी नहीं दिया है।

ट्रंप ने साथ ही यह भी कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को "सुरक्षित पनाहगाह" मुहैया कराई। ट्रंप ने कड़े शब्दों वाले ट्वीट में कहा, अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण तरीके से पाकिस्तान को गत 15 वर्षों में 33 अरब डालर से अधिक की सहायता दी और उन्होंने हमारे नेताओं को मूर्ख सोचते हुए हमें 'झूठ अौर धोखे' के अलावा कुछ भी नहीं दिया।" ट्रंप के इस ट्वीट के बाद हाफिज सईद ने अमेरिका के खिलाफ यह विवादित बयान दिया।

Advertising