हाफिज सईद के शरिया अदालत को नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2016 - 01:22 PM (IST)

लाहौर : पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकी संगठन जमात-उद-दावा द्वारा तालिबान शैली में चलाई जा रही शरिया अदालत को नोटिस जारी किया है । जमात-उद-दावा (जेयूडी) का मुखिया मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद है । लाहौर हाईकोर्ट के न्यायाधीश शाहिद बिलाल हसन ने मंगलवार को जेयूडी शरिया अदालत के प्रमुख काजी हाफिज इदरीस, पाक सरकार के गृह सचिव, संघीय कानून मंत्री, पंजाब के मुख्य सचिव, पंजाब एवं लाहौर के पुलिस महानिरीक्षक को नोटिस जारी किया और उनसे 26 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा ।

कोर्ट ने यह आदेश एक याचिका की सुनवाई के दौरान दिया । अदालत ने कहा कि दारल कजा शरिया एक समानांतर निजी न्यायिक व्यवस्था है, जो गैरकानूनी है । याचिकाकर्ता खालिद सईद ने अदालत से कहा था कि उन्हें दारल कजा अल-शरिया के लेटर पैड पर लिखित समन मिला है, जिसमें उन्हें शरिया की मध्यस्थता अदालत के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है । काजी जेयूडी की अदालत में न्यायाधीश के तौर पर काम करता है । याचिकाकर्ता ने कहा कि उसने सरकारी पदाधिकारियों और पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश को भी अवैध समन के खिलाफ आवेदन दिया ,लेकिन उनसे कोई जवाब नहीं मिला ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News