US में H-1B वीजा धोखाधड़ी मामले में भारतीय शिक्षक को सजा

Friday, Apr 28, 2017 - 12:45 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका में 58 साल के एक भारतीय शिक्षक को कई भारतीयों के साथ एच-1बी वीजा और शिक्षकों की नौकरी मुहैया कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक अदालत ने 50,000 डॉलर का जुर्माना और 3 साल तक उसके चालचलन पर निगरानी रखे जाने का आदेश दिया है।


एच-1बी वीजा धारक और फोर्ट स्टॉकटन इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट के पूर्व शिक्षक जॉर्ज मारियादास कुरूसू को सरकार को 5,987 डॉलर का जुर्माना देने को भी कहा गया। वह पिछले साल मई में गिरफ्तार किए जाने के बाद से संघीय हिरासत में है। अमरीकी डिस्ट्रिक्ट जज लुई गुईरोला ने कुरूसू को 11 महीने की सजा सुनाई है, जो वह काट चुका है। अदालत ने उसे अमरीका में भारतीय नागरिकों की भर्ती से संबंधित धोखाधड़ी के मामले में 53 हजार डॉलर की क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया।

Advertising