मेक्सिको में स्वाइन फ्लू ने फिर से दी दस्तक ,68 की मौत

Thursday, Mar 03, 2016 - 04:55 PM (IST)

मेक्सिको सिटी:मेक्सिको में एच1 एन1 स्वाइन फ्लू वायरस ने फिर से दस्तक दी है और इससे इस सत्र में 68 लोगों की मौत हो चुकी है । मेक्सिको की सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र में एच1 एन1 के कुल 945 मामले सामने आए हैं जिसमें से 68 लोगों की मौत हो चुकी है ।

पिछले सत्र की तुलना में यह संख्या कहीं अधिक है जब केवल चार मामले दर्ज किए गए थे और किसी की भी मौत नहीं हुई थी । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) ने वर्ष 2009 में मेक्सिको से शुरु होकर पूरे विश्व में फैलने पर स्वाइन फ्लू को महामारी घोषित कर दिया था ।इससे अमरीका और कनाडा भी बुरी तरह प्रभावित रहे हैं ।  

Advertising