दुबई के सबसे बड़े गुरुद्वारे की देखें तस्वीरें

Friday, Nov 04, 2016 - 06:24 PM (IST)

दुबई: इंडियंस जिस देश में भी जाते हैं, वहां अपनी पहचान बना ही लेते हैं।सिख कम्युनिटी की बात करें तो परदेसों में गए सिख वहां गुरुघर जरूर स्थापित करते हैं। एेसे में हम बात कर रहे है दुबई के जेबल अली इलाके में स्थित गुरुद्वारे की, जो यूएई का सबसे बड़ा गुरुद्वारा है।इस गुरुद्वारे का निर्माण इस ढंग से किया गया है कि सूर्य की पहली किरण सीधे दरबार साहिब पर पहुंचती है। 


इस गुरुद्वारे में 5 स्टार किचन,मनमोहक लाइट डेकोरेशन,ऑटोमेटिक गेट,सोने और चांदी की खास कारीगरी,24 कैरेट गोल्ड से बनी पालकी साहिब देखने योग्य है।वैसे तो इस गुरुद्वारे में यहां रोजाना लंगर चलता है, लेकिन शुक्रवार का दिन थोड़ा स्पेशल होता है। शुक्रवार को यहां 100 लीटर चाय,200 किलो चावल,120 किलो आटा,150 किलो दाल के लंगर की व्यवस्था की जाती है।इस दिन यहां तकरीबन 10 हजार श्रद्धालू माथा टोकने आते हैं जिसमें दुबई के शेखों की भी भारी तादात देखने को मिलती है।

Advertising