भारतीय मूल की फिल्मकार ने ट्रंप को दी ये सलाह

Sunday, Feb 12, 2017 - 12:27 PM (IST)

लंदन:ब्रिटेन की जानी मानी भारतीय मूल की फिल्मकार गुरिंदर चड्ढा चाहती हैं कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत विभाजन पर बनी उनकी नई फिल्म देखें और आज की दुनिया में एेसे त्रासदीपूर्ण अवसरों की प्रासंगिकता और इसके चलते पड़ने वाले संभावित असर से सीखें।

अमरीका-मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण की ट्रंप की योजना का उल्लेख करते हुए चड्ढा ने कहा,‘‘हम एक एेसी दुनिया में रह रहे हैं जो काफी हद तक विभाजनकारी है।एेसे भी नेता हैं जो दीवार बनाने की बात करते हैं और लोगों के विशाल समूह पर ठप्पा लगाते हैं। यह फिल्म एक तरह से चेतावनी के अंदाज में यह याद दिलाती है कि अगर आप विभाजन शुरू करेंगे तो क्या होगा।’’उन्होंने कहा,‘‘अगर डोनाल्ड ट्रंप इस फिल्म को देखें तो मुझे काफी अच्छा लगेगा और संभवत: वह वर्ष 1947 की घटनाओं और आज के समय में इसकी प्रासंगिकता से सीख सकते हैं।’’

वर्ष 1947 में ब्रिटिश राज के अंतिम दिनों में ‘वायसराय हाउस’ ने ब्रिटिश भारत को भारत और पाकिस्तान में बांटने का फैसला किया था जिसके चलते सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी।इसे मानव इतिहास का सबसे बड़ा सामूहिक पलायन कहा जाता है।‘बेंड इट लाइक बेकहम’ की निर्देशक को यह फिल्म बनाने में सात वर्ष का समय लगा और इस फिल्म को उन्होंने विभाजन के दौरान के दंगों में जीवित बचे अपने दादा-दादी को समर्पित किया है।फिल्म का प्रीमियर रविवार को बर्लिन फिल्म महोत्सव में होना है।

Advertising