पाकिस्तान में पोलियो का टीका लगाने वाले 2 कर्मियों का अपहरण

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 04:05 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने सोमवार को पोलियो का टीका लगाने वाले दो कर्मियों का बंदूक दिखा कर अपहरण कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।


 ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तानः बस और वैन की आमने-सामने टक्कर में 10 लोगों की मौत, मची चीख पुकार (Video)
 

पोलियो का टीका लगाने वाले कर्मी मुहम्मद आसिफ और रजा मुहम्मद को हथियारबंद लोगों ने कुलाची से डेरा इस्माइल खान जा रही एक यात्री बस से उतार दिया और अज्ञात स्थान पर ले गए। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान दुनिया के एकमात्र ऐसे देश हैं जहां पोलियो अभी भी महामारी बना हुआ है। किसी भी समूह ने अभी तक अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News