पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने 4 मजदूरों का अपहरण

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2024 - 03:25 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने कम से कम 4 मजदूरों का अपहरण कर लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस वारदात को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टांक जिले में उस समय अंजाम दिया गया जब मजदूर एक बिजली के टावर को ठीक करने में जुटे थे।

 

जिला पुलिस अधिकारी अब्दुस सलाम खालिद ने बताया, "कुछ अज्ञात हथियारबंद बंदूकधारियों ने शनिवार को उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के अशांत जिले से 13 मजदूरों का अपहरण कर लिया, हालांकि बाद में उन्होंने नौ को छोड़ दिया और चार को अपने साथ ले गए।" पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे श्रमिकों की रिहाई के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं। टांक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का सबसे संवेदनशील जिला है जहां आतंकवादी और उग्रवादी सुरक्षा बलों, पुलिस और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सक्रिय हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News