काबुल एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास फायरिंग, तालिबान का लोगों के लिए नया फरमान जारी

Saturday, Aug 28, 2021 - 06:00 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद  सबसे बुरा हाल काबुल एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों का  है। जानकारी के अनुसार काबुल एयरपोर्ट पर एक बार फिर फायरिंग हो रही है  जिसकी वजह से यहां लोगों में हड़कंप और अफरा-तफरी का माहौल है। इसके साथ ही एयरपोर्ट के गेट के पास आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं, हालांकि इस घटना में किसी के मरने या घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

 

बता दें कि तालिबान ने काबूल के लोगों को एक नया फरमान सुनाया है। तालिबान ने लोगों से सरकारी संपत्ति और गाड़ियां सौंपने को कहा है। इसके साथ ही लोगों से एक ह्फते के भीतर सारे हथियार सौंपने को भी कहा गया है। तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया जिसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए। तालिबान के काबिज होने के बाद कई अफगान नागरिक 1990 के दशक का बर्बर शासन के लौटेने को लेकर आशंकित हैं. इस बीच, तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा है कि चीन ने अफगानिस्तान में शांति और सुलह को बढ़ावा देने में रचनात्मक भूमिका निभाई है और देश के पुनर्निर्माण में योगदान देने के लिए उसका स्वागत है।

Tanuja

Advertising