काबुलः ईराकी दूतावास के सामने आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया, कोई हताहत नहीं

Monday, Jul 31, 2017 - 06:34 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल आज कई विस्फोटों और गोलियां चलने की आवाजों से दहल उठी। मीडिया खबर मुताबिक, ईराकी दूतावास के सामने एक आत्माती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया।

अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि इलाके से नागरिकों को बाहर निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी जारी है। किसी के हताहत होने के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।


एएफपी के रिपोर्टरों और निकटवर्ती निवासियों को देर रात करीब 11 बजे के कुछ देर बाद गोलीबारी होने एवं ग्रेनेड फटने के अलावा कम से कम 4 विस्फोट सुनाई दिए। विस्फोट स्थल से धुआं उड़ता दिखाई दे रहा है।पुलिस ने कम से कम एक विस्फोट होने की पुष्टि की है लेकिन साथ ही कहा कि उसके पास विस्तृत जानकारी नहीं है। 

Advertising