महिला ने 42000 फीट की ऊंचाई पर दिया बच्ची को जन्म, रो पड़ी क्रू मेंबर्स

Monday, Apr 10, 2017 - 11:08 AM (IST)

गीनिया: एक ओर जहां भारत में विमान यात्रा को लेकर जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि ही कोई न कोई मुसीबत खड़ी कर रहे हैं तो वहीं गीनिया से इस्तांबुल जा रही टर्किश एयरलाइंस के यात्रियों को क्या पता था कि जब उनका विमान आसमान में 42 हजार फीट की ऊंचाई पर होगा तब एक घटना उनके लिए यादगार बन जाएगी। 



खुशी के मारे रो पड़े क्रू मेंबर्स 
बताया जा रहा है कि विमान पर बैठते ही नैफी नाम की महिला को लेबर पेन होने शुरू हो गए। हालत इतनी खराब हो गई महिला की डिलवरी कराने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। ऐसे में काम आई फ्लाइट की क्रू मेंबर जिन्हें इस तरह की एमरजेंसी के लिए ट्रैनिंग दी गई थी। दूसरे पैसेंजर्स और क्रेबिन क्रू की मदद से महिला ने फ्लाइट में ही बच्ची को जन्म दे दिया। बच्ची को देखकर केबिन क्रू मेंबर्स खुशी के मारे रो पड़े।
 


अस्पताल में हैं मां और बच्ची
 तुर्की एयरलाइंस ने बच्ची के साथ क्रू मेंबर्स की तस्वीर 7 अप्रैल को फेसबुक पर शेयर किया है और तभी से फोटो काफी वायरल हो रही है। अभी नैफी और उनकी बेटी बुर्किना के एक अस्पताल में हैं और दोनों की सेहत बिल्कुल ठीक बताई जा रही है। 

 

Advertising