ग्वाटेमाला राष्ट्रपति के भाई और पुत्र हिरासत में

Thursday, Jan 19, 2017 - 02:49 PM (IST)

ग्वाटेमाला : ग्वाटेमाला के अभियोजकों ने राष्ट्रपति जिमी मोरालेस के भाई और पुत्र को कथित तौर पर भ्रष्टाचार के एक मामले में हिरासत में लिया है। संयुक्त राष्ट्र भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने बताया कि दोनों पर कथित कर-धोखाधड़ी के मामले में करीब 23,000 डालर की झूठी रसीदें देने का संदेह है। 

राष्ट्रपति के भाई सैमुअल ने कल अदालत में पत्रकारों से कहा कि वह निर्दोष हैं और जांच में सहयोग कर रहे हैं। अटार्नी जनरल थेल्मा अल्डेना ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति के पुत्र जोश मैनुअल मोरालेस मरोक्विन (23)के लिए भी वारंट जारी करने की मांग की थी लेकिन वह पूछताछ के लिए स्वैच्छिक तौर पर हाजिर हो गए। 
 

Advertising