ग्वाटेमाला ज्वालामुखी विस्फोट : अब तक 109 लोगो की हुई मौत, रोकी गई तलाशी

Friday, Jun 08, 2018 - 10:00 AM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः ग्वाटेमाला के फुगो ज्वालामुखी में भीषण विस्फोट होने के बाद से अब तक 109 लोगों के मारे जाने और करीब 200 लोगों के लापता होने की सूचना है।  राहत एवं बचाव र्किमयों ने ज्वालामुखी उद्गार की चपेट में आये गांवों में अब तलाशी अभियान बंद कर दिया है। अभियान बंद होने के बाद स्थानीय लोग अपने प्रियजनों को स्वयं खोजने पर विवश हैं।

राष्ट्रीय आपदा एजेंसी कोनरेड का कहना है कि खराब मौसम और ज्वालामुखी उद्गार के बाद निकले मलबे के अभी भी गर्म होने के कारण राहत र्किमयों के लिए वहां काम करना खतरनाक है।  एजेंसी इस बात पर भी जोर दे रही है कि ज्वालामुखी में विस्फोट को 72 घंटे गुजर चुके हैं और अब मलबे, राख और गर्म पत्थरों के बीच फंसे लोगों के जिंदा होने की संभावना अति क्षीण है।   

Isha

Advertising