चीन में कैदी भी करें सकेंगे ऑनलाइन शॉपिंग, मिलेगी इतनी लिमिट

Sunday, Jun 09, 2019 - 01:02 PM (IST)

बीजिंगः चीन के गुआंगडोंग प्रांत की एक जेल में कैदियों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है और अब वो भी जेल के अंदर अपनी पसंद का सामान खरीद सकते हैं। इस शॉपिंग पोर्टल के जरिए जेल के कैदी एक महीने में तीन हजार रुपए तक का कोई सी सामान खरीद सकते हैं।

इसके लिए उन्हें कंप्यूटर में फिंगरप्रिंट या फिर पासवर्ड के जरिए लॉगिन करना होता है। इस तैयारी को परखने के लिए कोंगहुआ जेल प्रशासन ने जनवरी से अप्रैल महीने तक पायलट प्रोजेक्ट चलाया था जिसके सफल होने के बाद यह फैसला लिया गया। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत कैदियों ने 13 हजार ऑर्डर दिया थे जिसको सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया था।

Tanuja

Advertising