यूनान में हड़ताल, प्रदर्शन के साथ मना मई दिवस

Monday, May 01, 2017 - 05:47 PM (IST)

एथेंस: यूनान में मई दिवस के मौके पर मजदूर संगठनों ने आज 24 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल और प्रदर्शन का आह्वान किया। 

मजदूर संगठन देश को ऋण देने वाली संस्थाओं द्वारा कर्ज चुकाने के लिए सरकारी व्यय में नई कटौती के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। यूरोपीय संघ, यूरोपीय सेंट्रल बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसे ऋणदाताओं के दबाव में सरकार साल 2019-20 में 3.8 अरब अमरीकी डालर की कटौती पर सहमत हो गई है।

एथेंस ने गरीबी राहत उपायों पर आने वाले खर्च के लिए नई पेंशन और करों पर भी रजामंदी जताई है। इन उपायों को मध्य मई तक संसद द्वारा मंजूर किया जाना है,और सरकार को उम्मीद है कि वह 22 मई को यूरोजोन के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक में पूर्ण करार कर लेगी।  

Advertising