कोरोना काल में पोती की शादी में ऐसे शामिल हुए दादा-दादी, भावुक हुआ परिवार

Tuesday, Oct 20, 2020 - 02:40 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के मेन में रहने वाले कनाडा के एक युगल ने बॉर्डर बंद होने के बावजूद ऐसा इंतजाम किया ताकि उनके दादा-दादी उनकी शादी देख सकें। एलेक्स लेक्की और लिंडसे क्लॉवस ने सेंट स्टीफन में एक घाट पर शादी की और उनके रिश्तेदार मेन के कालिस में सेंट क्रोए नदी में एक नौका में सवार होकर शादी के साक्षी बने। क्लॉवस ने कहा कि सीमा के दोनों ओर परिवार को देखना एक भावुक पल था।

 

यात्रा बैन के कारण ग्रीष्मकाल में नोवा स्कॉटिया में शादी टालने के बाद दम्पत्ति ने इस तरह शादी करने का फैसला किया। सेंट स्टीफन ने शादी में सीमा के दोनों ओर पर परिवारों को भाग लेने की अनुमति दी थी। दुल्हन के दादा-दादी और कुछ रिश्तेदार नौका में सवार थे जबकि बाकी लोगों ने तट पर खड़े होकर ही शादी देखी।

Seema Sharma

Advertising