विज्ञापन एकाधिकार को लेकर USA में Google पर लगभग 38 हजार करोड़ का मुकदमा

Wednesday, Jun 03, 2020 - 02:47 PM (IST)

कैलिफोर्निया: मशहूर तकनीकी कंपनी गूगल पर निजी इंटरनेट के उपयोग पर नजर रखने को लेकर अमेरिका में पांच अरब डॉलर का मुकदमा दर्ज किया गया है। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को इस इस बात की जानकारी दी।

अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी गूगल एलालिटिक्स, गूगल एड मैनेजर और अन्य एप्लिकेशन तथा वेबसाइट प्लग-इन, स्माटर्फोन ऐप सहित अन्य माध्यमों से इंटरनेट उपभोक्ताओं के बारे में जानकारी एकत्र करती है कि लोगों ने ऑनलाइन क्या देखा है और वे कहां से इस तरह की चीजों को सर्च करते हैं। उधर गूगल के प्रवक्ता जोस कास्टानेडा ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि हमने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जब आप एक नया टैब खोलते हैं, तो वेबसाइटें आपकी ब्राउज़गिं गतिविधि के बारे में जानकारी एकत्र कर सकती हैं। 

Anil dev

Advertising